बलिया, अप्रैल 26 -- नवानगर। क्षेत्र के सिसोटार चट्टी के पास मनियर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित कार सड़क किनारे हैंडपम्प से टकराते हुए चहारदिवारी तोड़कर अंदर चली गई, जिससे झाड़ू लगा रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाए, जहां उपचार चल रहा है। मनियर की ओर से कार तेज गति से सिकंदरपुर की ओर आ रही थी कि सिसोटार चट्टी के समीप सड़क के किनारे लगे सरकारी कल को तोड़ती हुई बैजनाथ ठाकुर के घर के आगे बने अहाते की दीवाल को तोड़कर अंदर चली गई, जहां एक झाड़ू लगा 50 वर्षीया चंपा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...