मधुबनी, फरवरी 22 -- हरलाखी,एक संवाददाता। फुलहर में एनएच 227 सड़क पर चलती कार में डाइवर के झपकी लेने के कारण कार अनियंत्रित होकर भैंसा को कुचलते हुए 3 फीट ऊपर नाले पर चढ़ गई। जहां अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। फुलहर नचारी चौक पर हुई घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है। घायल महिला का ईलाज साहरघाट के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जख्मी महिला की पहचान फुलहर गांव के ललिता देवी (65) के रूप में हुई है। वहीं इस घटना में फुलहर गांव के ही ललन कामत के भैंसा की कार से कुचल जाने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने कार चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले गए। चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरा...