गंगापार, अप्रैल 8 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बच्चों के लिए किताब, कापी और घर गृहस्थी का सामान खरीदकर घर लौट रहे युवक की बाइक में अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोट आई है। उसे सीएचसी मांडा से एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मांडा थाना क्षेत्र के परसीधी गांव निवासी 25 वर्षीय सूर्यलाल आदिवासी पुत्र मंगरू लाल आदिवासी घर से हाटा बाजार मंगलवार शाम खरीदारी के लिए गया था। वहां से पत्नी के लिए कपड़े और दो बेटियों के लिए किताब, कापी खरीदने गया था। सामान खरीदकर घर लौटते वक्त हाटा दोहथा के मध्य उसकी खुर्द गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित कार ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। काफी दूर तक बाइक घिसटती रही। घटना में घायल युवक को राहगीर मांडा सीएचसी ले गए। सीएचसी की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। घा...