लखनऊ, जनवरी 15 -- लखनऊ, संवाददाता। तेलीबाग स्थित शनि मंदिर चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार जीजा साले को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की तहरीर पर पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोविंद प्रसाद नागर गांधी नगर में परिवार संग रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह चार जनवरी रात नौ बजे जीजा अतर सिंह के साथ दुकान से अपने घर जा रहे थे। वह शनि मंदिर के पास पहुंचे तभी कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...