गंगापार, फरवरी 25 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के धोकरी गांव में श्रद्धालुओं की अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दूधिया घायल हो गया। घटना में दूधिया का दोनों पैर टूट गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने चालक की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे हंडिया कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम ने ग्रामीणों के कब्जे से ड्राइवर को किसी तरह बचाया। कोतवाली हंडिया के धोकरी गांव निवासी भगवान यादव दूधिया हैं। प्रतिदिन की तरह वह दो टंकियों में दूध लेकर शहर जा रहे थे। घर से पैदल कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि महाकुम्भ से लौट रही एक अनियंत्रित कार की चपेट में आ गए। उनके पैर में गंभीर चोट आई। घायल दूधिया को परिजन एक निजी अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है। कार झारखंड की बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...