मोतिहारी, अक्टूबर 9 -- पहाड़पुर। थाना क्षेत्र के मटीयरवा हाथी चौक के समीप बुधवार को अहले सुबह अज्ञात वाहन से एक कार टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों की प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बेतिया आईटीआई वार्ड चार के नवल-किशोर तिवारी, गीता मिश्रा,पप्पू मिश्रा व एक अन्य व्यक्ति कैंसर के ईलाज के लिए पटना जा रहे थे, की अचानक घटना घट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...