जौनपुर, जनवरी 5 -- सिंगरामऊ (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के साढ़ापुर गांव से होकर गुजरे फोरलेन हाइवे पर सोमवार की सुबह 10 बजे एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने घायल को बदलापुर अस्पताल पहुचाया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जौनपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सिंगरामऊ थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुन्तजर ने बताया कि बाराबंकी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी 45 वर्षीय नसीरुद्दीन सिद्दकी पुत्र सलरूद्दीन अपने साथी वसीम अहमद के साथ ऑल्टो कार से जौनपुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंचा कि उसकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खाई में जाकर एक पेड़ से टकरा गई। इसमें नसी...