आगरा, नवम्बर 27 -- थाना डौकी क्षेत्र में बुधवार देर शाम शादी समारोह से लौट रहे परिवार का ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार जिला फिरोजाबाद के गांव सोफीपुर निवासी लखमी पुत्र रामचरन पत्नी प्रियंका और एक वर्षीय बेटे लवकुश के साथ ऑटो से घर लौट रहे थे। बुधवार देर शाम 7. 30 बजे जब ऑटो नगला देवहंस के पास पहुंचा तो सामने से आए वाहन को बचाने के प्रयास में पलट गया। हादसे में लखमी, उनकी पत्नी प्रियंका और पुत्र लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाया। बाद में परिजन उन्हें ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद ले गए। वहां इलाज के दौरान मासूम लवकुश की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...