मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चुनार कोतवाली के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के सिद्धनाथ दरी के पास अनियंत्रित ऑटो पलटने से उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य राजगढ़ में भर्ती कराया गया। शनिवार को एक ऑटो में पांच लोग सवार होकर वाराणसी समान खरीदने के लिए जा रहे थे। राजगढ़-चुनार मार्ग पर सिद्धनाथ की दरी के पास ऑटो सामने से आ रही ट्रक को बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिससे ऑटो में सवार सिंगरौली के 35 वर्षीय राहुल, पगिया के 30 वर्षीय मनोज और रानी तारा के ऑटो चालक 28 वर्षीय सोमरू घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां तीनों का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...