मधुबनी, जुलाई 19 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी-रहिका एसएच 52 मुख्य पथ के धकजरी के निकट अनियंत्रित ऑटो के पलटने से ऑटो पर सवार आधे दर्जन यात्री घायल हो गया। अरेर पुलिस ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि मधुबनी से सवारी लेकर ऑटो बेनीपट्टी जा रही थी। धकजरी के निकट ओवरटेक करते समय ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी मार दी। ऑटो में सवार आधे दर्जन यात्री चोटिल हो गये जिसे स्थानीय लोगों ने दूसरे ऑटो से सदर भेज दिया । सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...