भागलपुर, मई 30 -- पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग पर रिफातपुर मोड़ के पास बाराहाट की ओर जा रही एक ऑटो अनियंत्रित होकर रिफातपुर मोड़ पर पलट गयी। जिससे उसमें सवार चार महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पल्लवी कुमारी नामक छात्रा जो ईशीपुर बाराहाट की रहने वाली है, का कोहनी टूट जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया। जबकि पचरुखी की छात्रा मानसी और वंदना कुमारी को भी सिर और शरीर में जख्म हुए हैं। इसके अलावा लक्ष्मी देवी नामक महिला को भी कमर और पैर में चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...