चंदौली, फरवरी 20 -- नौगढ़। मद्धुपुर नौगढ़ मार्ग पर बटौवां गांव के समीप बुधवार की देर रात पशुधन प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र के सामने अनियंत्रित होकर आटो पलट गया। जिसमें चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया रेफर कर दिया। नौगढ़ थाना क्षेत्र के भगेलपुर गांव निवासी दयाराम अपने आटो में सवारियों को बैठाकर बुधवार को देर शाम नौगढ़ बाजार से अपने घर जा रहा था। रास्ते में नौगढ़ मद्धुपुर मार्ग पर पशुधन प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र के सामने मोड़ पर अनियंत्रित होकर के पलट गया, जिसमें चालक दयाराम निवासी भगेलपुर, सत्यम निवासी अमदहां चरनपुर और विश्वनाथ...