लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- मितौली थाना क्षेत्र में कस्ता दानपुर लिंक मार्ग पर डलुआपुर गांव के पास ई-रिक्शा पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर (लल्हौआ) का रहने वाला भीम सिंह ई-रिक्शा में सवारियां भरकर दानपुर छोड़ने गया था। वापसी के दौरान डलुआपुर गांव के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे भीम सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलवाकर घायल को मितौली सीएचसी भेजा। कस्ता चौकी के सिपाही अनुज व पीयुष मौके पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...