मोतिहारी, अगस्त 8 -- घोड़ासहन। मिड्ल स्कूल रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के दौरान विगत 4 जून को महिला की मौत के बाद शहर के सभी निजी क्लीनिकों की जांच शुरु हुई। जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब करीब 30 चिकित्सकों के विरुद्ध नैदानिक निबंधन नहीं होने का आरोप लगाते 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते नोटिस जारी किया गया है। इस सूची में मुख्यत: वही डाक्टर शामिल है जिनके पास आयुष चिकित्सा की शैक्षणिक डिग्री है जबकि झोला छाप वैसे कथित डाक्टर जो जांच शुरू होते क्लिनिक बन्द कर भाग खड़े हुए थे उनके नाम कोई नोटिस नहीं दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी डा.आलोक कुमार के अनुसार घोड़ासहन में एक दो क्लिनिकों को छोड़ किसी के पास नैदानिक निबंधन नहीं है जबकि शहर में ही सक्रिय क्लिनिकों की संख्या सौ से अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...