लखनऊ, जून 10 -- आवास आयुक्त ने अधिकारियों को दी चेतावनी नक्शे रोकने के लिए लगाते हैं आपत्तियों पर आपत्तियां लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जनता के नक्शे रोकने और उस पर अनाश्वयक आपत्तियां लगाने वाले आवास विकास के अफसर नपेंगे। आवास आयुक्त डा. बलकार सिंह ने मामले में कड़ा रुख अपनाया है। प्लानिंग व मानचित्र विभाग के अफसरों को सख्त हिदायत दी है कि अगर नक्शे पास करने में किसी तरह की शिकायत व लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। आवास विकास के मानचित्र विभाग में आर्किटेक्ट का लम्बे समय से काकस बना है। यहां आसानी से किसी का भी नक्शा नहीं पास होता है। आवासीय प्लाट हो या फिर व्यावसायिक, बिल्डरों के नक्शे हों या आवंटियों के कोई भी नक्शा ऐसा नहीं होता जिस पर आपत्ति न लगाते हों। आवास आयुक्त ने मामले की जानकारी के बाद विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। ...