गढ़वा, नवम्बर 15 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय बस्ती निवासी सुनील कुमार सिंह की सुपुत्री अनामिका सिंह ने पीएचडी की डिग्री हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अनामिका को 14 नवंबर को झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। उसके इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। डॉ. अनामिका की प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की यात्रा बेहद प्रेरणादायी रही है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से क्रमशः बीए, बीएड, एमए और एमएड की पढ़ाई की। वह दिल्ली विश्वविद्यालय की बीएड की गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। डॉ. अनामिका एक शिक्षित और गौरवशाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता भारतीय वायु सेना में अपनी सेवा के लिए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित हैं। वहीं उनके भाई और भाभी दोनों दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्...