हरिद्वार, जनवरी 25 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रगीत वंदेमातरम् के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चित्रकला, क्विज, निबंध लेखन और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया। चित्रकला में अनामिका प्रथम, मानसी वर्मा द्वितीय और बीएड की छात्रा मीनाक्षी कोटिया तृतीय रहीं। क्विज में दिनेश प्रथम और हरिश्चंद्र द्वितीय रहे। निबंध लेखन में सुमन यादव प्रथम, स्नेहा द्वितीय और भास्कर जोशी तृतीय रहे। सामान्य ज्ञान में भरत लाल भार्गव प्रथम, मीनाक्षी कोटिया द्वितीय और विष्णु उनियाल तृतीय रहे। कुलपति प्रो. रमाकांत पांडेय ने कहा कि वंदेमातरम् भारत के सर्वसमाज का ध्येय है। यह गीत हर भारतीय के हृदय में देश के प्रति समर्पण की भावना जाग्रत करता है। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो...