नैनीताल, जुलाई 5 -- गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के धारी के तोक बढ़ेरी निवासी दीवान सिंह ने एक व्यक्ति पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर नोटरी बना कर अनापत्ति प्रमाण पत्र बना लेने का आरोप लगाया है। कहना है कि उनके पास की भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा क्रशर बनाने के लिए बिना बताए फर्जी हस्ताक्षर कर नोटरी बना ली और अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करा लिया। जैसे ही उन्हें इन बात का पता चला, तो उन्होंने बेतालघाट थाने और श्री कैंची धाम के एसडीएम कार्यालय में शिकायत की। दीवान सिंह ने संबंधित पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...