पलामू, मई 15 -- हुसैनाबाद। गढ़वा रोड-सोननगर रेल खंड के जपला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में रेल अधिनियम के तहत महिला, दिव्यांग कोच एवं एसएलआर में अनाधिकृत यात्रा कर 12 लोगों को पकड़ा गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रभारी ने बताया कि 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी डाल्टनगंज की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी से जुर्माना वसूलने के बाद उन्हे रेफर किया। उन्होंने बताया कि यह रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान अभी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...