कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता मध्य प्रदेश की एक अनाथ युवती से पइंसा के अफजलपुरवारी के शातिर ने 14 लाख रुपये ठग लिए। युवती को वह एडमिशन कराने के बहाने लेकर आया। इसके बाद उसके खाते से सारे रुपये ले लिए। रुपया मांगने पर युवती को मारपीट कर वापस मध्य प्रदेश भेज दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने शातिर व उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला के जामुना कालरी की दामिनी वर्मा पुत्री बुद्धसेन वर्मा के माता-पिता की वर्ष 2019 में मौत हो चुकी है। दामिनी परिवार की इकलौती बेटी थी। पिता नौकरी करते थे। पिता की नौकरी का सारा रुपया दामिनी को मिला। वह पढ़ाई के लिए परेशान थी। इसी बीच उसकी एक सहेली ने संदीप कुमार निर्मल पुत्र राजबहादुर निर्मल निवासी अफजलपुरवारी, पइंसा से मुलाकात कराई। संदीप निर्मल ने बताया कि वह उसका ...