गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री मनोज प्रसाद व सचिव निभा रंजना लकड़ा के निर्देश पर डोर टू डोर कैंपेन के तहत राजकीय मध्य विद्यालय अंचला नावाडीह के शिक्षक शब्बीर अंसारी के अनुरोध पर पांच अनाथ बच्चों का राज्य सरकार के द्वारा संचालित स्पॉन्सरशिप योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरा गया। अंचला नावाडीह गांव के स्व अरुण चौधरी की मृत्यु गंभीर बीमारी से हो गई थी। उनके दो बच्चे 13 वर्षीय आकाश चौधरी और 11 वर्षीया प्रियंका कुमारी का फॉर्म भरा गया। अलावा स्व शमीम अंसारी के दो बच्चों 16 वर्षीय दानिश हुसैन व 13 वर्षीय नाजिया प्रवीण का भी फॉर्म भरा गया। अंचला नावाडीह के ही सुधाकर धर दुबे की बेटी शानवी कुमारी का आवेदन लिया गया। मौके पर पीएलवी मुरली श्याम तिवारी, रमा शंकर चौबे व सुधीर कुमार ...