अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़। मानव उपकार संस्था ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अनाथालय में रह रहे निराश्रित, दिव्यांग एवं बुजुर्गों को भी त्यौहार का अहसास कराया। उनकी रक्षा और मदद का भरोसा दिया। संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी, सदस्य डॉ. एसके गौड़ के साथ रक्षाबंधन के अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों प्रमोद जलाली, आशीष वार्ष्णेय, दिनेश चंद गुप्ता के द्बारा प्रदान किए गए देशी घी से निर्मित घेवर एवं शादाब तस्लीम के सहयोग से प्रदान की गईं राखियों को लेकर जब मदर टेरेसा अनाथालय में पहुचे तो वहां रह रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उनकी त्यौहार की खुशी दुगनी हो गई। समाजसेवी विष्णु कुमार बंटी ने अनाथालय की सिस्टर, कार्यरत महिला सेविकाओं के साथ वहां रह रहे लोगों को राखी बांधी। दूसरी तरफ संस्था के सहयोगियों की तरफ से घेवर का वितरण किया।

हिंदी हिन्...