भागलपुर, जुलाई 7 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र स्थित रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय नाथनगर का अब 100 वें साल में प्रवेश हो गया है। इसको लेकर पहली बार संस्था को विशेष रूप से पहचान देने के लिए यहां के बच्चों को संस्थान द्वारा ड्रेस कोड दिया गया है। रविवार के दिन पहली बार बच्चों ने पीले रंग की टीशर्ट पहनी जिसमें संस्थान का मुहर लगाया गया है। संस्था के अध्यक्ष सजय कुमार झा और समाजसेवा से जुड़ी एसएम कॉलेज भागलपुर व्याख्याता डॉ. डिंपल रानी ने बच्चों के ड्रेस खरीदने में आर्थिक सहयोग किया है। इस सराहनीय पहले में उपसचिव दिनेश प्रसाद यादव, सचिव शारदानंद मिश्रा, सदस्य टिंकू यादव और प्रवेश राजहंस, दीपराज भारती आदि ने सहयोग किया है। बच्चों भी नए ड्रेस पहनकर काफी उत्साहित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...