सुल्तानपुर, मई 2 -- सुलतानपुर, संवाददाता। गुप्तारगंज बाजार में गल्ला व्यवसायी राजेश जायसवाल की चर्चित हत्या के मामले में जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला की कोर्ट में व्यवसायी की मां की गवाही जारी है। कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज निवासी विंदेश्वरी जायसवाल का पुत्र राजेश गल्ले का व्यवसायी था। पीड़ित पक्ष के वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कि नौ लाख 34 हजार रूपए के व्यावसायिक विवाद में 23 अगस्त 2024 की शाम चन्द्रिका माता मन्दिर के पास गोली मारकर राजेश की हत्या कर दी गई थी। मृतक की मां इंद्रावती ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया, जिस पर बचाव पक्ष की जिरह जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...