मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- केसरिया, निज संवाददाता। केसरिया-खजुरिया पथ पर कुशहर गांव के समीप गुरुवार सुबह बाइक सवार को बचाने में अनाज लदा ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से महिला ललिता देवी (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और करीब आधे घंटे तक एसएच-74 जाम हो गया। मृतका ललिता देवी कुशहर निवासी बजरंगी राय की पत्नी थी। लोगों ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान सड़क किनारे जा रही ललिता ट्रक के नीचे दब गई। घटना में मृतका की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (22) भी घायल हो गई। शव निकालने के लिए क्रेन मंगवाया गया। घटना के तीन घंटे बाद शव को निकाला जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय न...