बुलंदशहर, जुलाई 10 -- अनाज मंडी में पुलिस पिकेट के बावजूद भी चोरों के हौंसले बुलंद हैं। मंगलवार की रात चोरों एक दुकान में कुबल लगा दिया। चोर दुकान में रखे मूंग, सरसों और गेहूं चोरी करके ले गए। मंडी में आए दिन चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। गांव नगला खुशहाल निवासी किशन स्वरूप यादव की अनाज मंडी में दुकान है। मंगलवार की रात दुकान में चोरों ने पीछे से कूमल लगा दिया। पीड़ित ने बताया चोर दुकान में रखे ढ़ाई कुंतल मूंग,तीन कुंतल सरसों सहित करीब डेढ़ कुंतल गेहूं चुराकर ले गए। बुधवार सुबह दुकान खोलने आए गौरव को चोरी की घटना का पता चला। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौकेपर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।मंडी में पुलिस की सुरक्षा व्यस्था होने के बाद भी चोरों के हौंसले बुलंद ह...