सहारनपुर, अगस्त 6 -- बड़गांव। गांव शिमलाना में भाई को अनाज बेचने से मना किया तो गुस्साए दूसरे भाई ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपी भाई के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नानौता अस्पताल में भर्ती कराया। गांव शिमलाना निवासी नितिन कुमार पुत्र मुनेश का अपने ही भाई राजसिंह के साथ अनाज बेचने से मना करने पर विवाद हो गया। आरोप है कि अनाज नहीं बेचने देने से गुस्साए राजसिंह ने अपने भाई पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नानौता अस्पताल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...