भागलपुर, अगस्त 7 -- प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के पहाड़पुर पीडीएस दुकानदार भगवान दास के दुकान का बुधवार को एमओ आनंद कुमार ने जांच किया। एमओ ने बताया कि उपभोक्ता ने शिकायत कि थी की अनाज नाप में दो किलो कम और जुलाई महीने से अनाज नहीं दिया गया है। 35 उपभोक्ता सहित राजकिशोर और शोभाकांत शर्मा ने बताया कि एक माह से अनाज नहीं दिया गया साथ ही अनाज को बेच लिया गया। एमओ ने बताया कि अभी जांच किए हैं, आगे कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पूरी रिपोर्ट के साथ भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...