पाकुड़, मई 30 -- पाकुड़िया। सिविल एसडीओ साइमन मरांडी एवं जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित अनाज गोदाम का निरीक्षण किया। मौके पर एसडीओ ने स्टॉक पंजी के आधार पर गोदाम में मौजूद खाद्यान्नों का मिलान किया। साथ ही एमओ त्रिदीप शील एवं गोदाम प्रभारी को बरसात के मद्देनजर खाद्यान्नों के रखरखाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। सिविल एसडीओ ने प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जन वितरण दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान दलदली गांव स्थित गोमस्ता हेम्ब्रम एवं गणपुरा गांव स्थित प्रदीप भगत के दुकान में स्टॉक पंजी के आधार पर खाद्यान्नों का मिलान किया गया। साथ ही लाभुकों के बीच ससमय खाद्यान्नों का वितरण पूर्ण करने संबंधित पूछताछ की। साथ ही आसपास के लाभुकों से भी खाद्यान्न वितरण से संबंधित जानकारी लिया...