हाथरस, जुलाई 19 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। शासन से आयी शिकायत के आधार पर मौहल्ला करीमनगर स्थित अनाज गोदाम पर की गयी जांच के दौरान एडीएम को स्टाक से 323 कुंटल अनाज ज्यादा मिला। जिसको लेकर मंडी समिति द्वारा जुर्माना लगाया गया । वहीं गल्ला व्यापारी पर निकले कई आपराधिक मुकदमों को लेकर उसका आपराधिक इतिहास देखा जा रहा है। शासन से आई शिकायत की जांच करने के बाद रिपोर्ट भेज दी गई है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुभाष चंद शर्मा द्वारा कुछ समय पूर्व नाली तोड़कर बाग में होकर अनाज से भरे ट्रक ले जाने तथा राशन के अनाज को खरीदनें का आरोप लगाते हुए गल्ला व्यापारी जब्बार कुरैशी की शासन से शिकायत की गई थी। जिसके चलते शासन से आई शिकायत की जांच करने के गुरुवार की शाम अपर जिलाधिकारी प्रकाश चंद न्याययिक तथा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ...