हाथरस, सितम्बर 19 -- सिकंदराराऊ।जिलाधिकारी के निर्देश पर राशन के चावल खरीदने की सूचना मिलने को लेकर एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक के साथ नगर पालिका कीड़ा स्थल की पीछे मोहल्ला करीमनगर स्थित एक अनाज के गोदाम पर छापा मारा। यहां पर सैकड़ो कुंतल चावल, गेहूं, मक्का सहित अन्य अनाज मिला। इस दौरान गोदाम में मौजूद माल का स्टॉक रजिस्टर में मिलन को लेकर दुकानदार से सारे रजिस्टर एसडीएम ने अपने कब्जे में कर लिए थे। वही रात्रि में अनाज को दुकानदार गायब ना कर दे इस को लेकर होमगार्ड तैनात किए थे। उसके बाद गुरुवार की सुबह से गोदाम में मौजूद अनाज के स्टॉक का रजिस्ट्रर से बजन का मिलान करने के लिए मंडी समिति के कार्यवाहक सचिव की मौजूदगी में अनाज को गाड़ियों में भरकर धर्म कांटा कराया जा रहा है। राज व्यापारी की गोदाम पर की गई छापामार कार्रवाई को लेकर नगर के अन्य द...