मधुबनी, जून 15 -- बेनीपट्टी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा ने शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा पर 140.50 क्विंटल सरकारी चावल गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने आवेदन के आलोक में आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। एमओ ने थाना को दिये आवेदन में लिखा है कि अनुमंडल कार्यालय के द्वारा श्री झा के पैक्स जनवितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया था। उनके भंडार में 83.64 क्विंटल गेहूं एवं 388.67 क्विंटल चावल था जिसे एक सप्ताह के अंदर शाहपुर के ही विक्रेता लाल बाबू साह के भंडार में हस्तांतरण करने का निर्देश दिया गया था। 13 जून तक उनके द्वारा मात्र 83.64 क्वींटल गेहूं एवं 248.17 क्विंटल चावल ही हस्तांतरित किया गया। एमओ ने बताया कि डीलर ...