अररिया, मई 30 -- जिले के नौ प्रखंडों में कुल 18 संवाद रथ भ्रमण पर अररिया, संवाददाता जिले में महिला संवाद का सिलसिला लगातार जारी है। दी जा रही जानकारी के मुताबिक पिछले 42 दिनों से ये कार्यक्रम बिना रुके चल रहा। इस दौरान बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है। इसके लिए जिले के नौ प्रखंडों में कुल 18 संवाद रथ भ्रमण पर हैं। हर दिन प्रत्येक रथ के माध्यम से दो स्थानों पर यानी प्रति दिन कुल 36 स्थानों पर महिला संवाद आयोजित कर विशेष रूप से उन योजनाओं की जानकारी दी जाती है जो महिलाओं के लिए लाभदायक हैं। जिला जीविका के अधिकारियों की मानें तो महिला संवाद ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को पहले की तुलना में अधिक सशक्त बनाया है। क्योंकि उन्हें केवल योजनाओं के नाम, लाभ लेने की प्रक्रिया आदि की जानकारी ही नहीं दी जा रही है। बल्कि गांव स...