बागपत, फरवरी 14 -- दोघट कस्बे निवासी मईनुदीन के बेटे अनस ने मेरठ के सुभारती में आयोजित उत्तर प्रदेश आम्र्स रेसलिंग चैंपियनशिप में चार मैडल जीतकर जनपद का सम्मान बढ़ाया हैं। अनस ने यूथ ओपन केटेगरी राइट हैंड, सीनियर ओपन केटेगरी राइट हैंड में दो गोल्ड मैडल जबकि लेफ्ट हैंड यूथ ओपन केटेगरी व सीनियर ओपन केटेगरी राइट हैंड में दो ब्रॉन्ज मैडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। आम्र्स रेसलिंग चैम्पियनशिप में एक साथ चार मैडल जीत कर बागपत का नाम बुलंद किया है। दोघट कस्बे में खिलाड़ी अनस का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर राजेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र राठी, रामकुमार, मनोज पंवार, अब्बास चौधरी, सत्तर, कुलदीप पंवार, पवेन्द मुखिया, नदीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...