बागेश्वर, मार्च 13 -- बागेश्वर, संवाददाता। भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सभी राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल, 2025 तक ईआरओ, डीईओ या सीईओ स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दों के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। इस पहल का उद्देश्य चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम एनएस नबियाल ने आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट का हवाला देते हुए बताया कि आयोग ने राजनीतिक दलों को व्यक्तिगत पत्र जारी कर उनके अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की योजना बनाई है, ताकि स्थापित कानूनों के तहत चुनावी प्रक्रियाओं को बेहतर बनाया जा सके। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ, डीईओ और ईआरओ को राजनीतिक दलों के साथ नियमित बातचीत करने और सुझावों को कानूनी ढांचे के भीतर हल करने का निर्देश दिए...