गंगापार, जुलाई 28 -- पिछले चार दिनों से घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज लिंक लाइन भडरा के पास धरने पर बैठे ठेकेदार राघवेंद्र सिंह की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर रेलवे विभाग के अधिकारियों ने डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनकी जांच कराई और आवश्यक दवाएं दी।दूसरी तरफ ठेकेदार और उसके समर्थकों के धरना देने के चौथे दिन रेलवे अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों से बातचीत किया और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ ठेकेदार की वार्ता कराया। धरना स्थल पर पहुंचे रेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कार्य संस्था के सहयोग से शीघ्र ही समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ धरने पर बैठे ठेकेदार राघवेंद्र सिंह और उनके समर्थकों ने कहा कि जब तक उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। बता दें कि रेलवे में कराए गए क...