दरभंगा, अगस्त 13 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में नेट/जेआरएफ दिसंबर 2023 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पीएटी-2023 में नामांकित करने की मांग को लेकर चल रहा अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। आदर्श बिहारी बुद्ध प्रिय, लोकेश राज, सरफराज एवं सरोज कुमार अनशन पर हैं। अनशन के समर्थन में प्रतिवाद मार्च भी निकला। बुधवार को विवि बंद की घोषणा की गई है। प्रतिवाद मार्च के माध्यम से छात्र नेताओं ने कहा कि नियम-परिनियम को ताक पर रख विवि में काम हो रहा है। शैक्षणिक, प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितता चरम पर है, जिस पर कोई बात नहीं हो रही, लेकिन छात्रों की मांग पर बात करते समय नियम बताया जाता है। कहा कि अनशनकारी की हालत बिगड़ रही है, लेकिन विवि प्रशासन मौन है। विवि प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ बुधवार को विवि को बंद करने का निर्णय लिया गया। इस ब...