बांदा, जनवरी 27 -- बांदा। संवाददाता तहसील क्षेत्र के ग्राम पचनेही निवासी हीरालाल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। कहा कि स्थानीय आर्यावर्त बैंक में उसकी किसान सम्मान निधि का पैसा आता है। इसी बैंक में उसका किसान क्रेडिट कार्ड बना है। जब वह किसान सम्मान निधि का पैसा लेने जाता है तो बैंक कर्मी अभद्रता कर वापस कर देते हैं। कहा कि बैंक शाखा के कर्मचारी व अधिकारी उस जैसे कई किसानों की धनराशि नहीं दे रहे। इस समय खेत में खाद-पानी की जरूरत है। यदि समय पर किश्त का पैसा मिल जाए तो वह काम आए। जांचकर अभद्र व्यवहार करने पर कार्यवाही की मांग की है। कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह अनशन के बाध्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...