दरभंगा, नवम्बर 20 -- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बेमियादी अनशन पर बैठे एमएसयू के जेएन कॉलेज, मधुबनी के अध्यक्ष आनंद पासवान की बुधवार को तीसरे दिन हालत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। अन्य चार अनशनकारी अभी भी विश्वविद्यालय के धरना स्थल पर अनशन पर बैठे हैं। 11 सूत्री मांगों को लेकर 17 नवंबर से आमरण अनशन कर रहे एमएसयू के विश्वविद्यालय महासचिव आदर्श मिश्रा, उपाध्यक्ष मो. सेराज, एलएनजे कॉलेज अध्यक्ष कुंदन भारती एवं शिवम ठाकुर ने कहा कि उनका अनशन तीसरे दिन जारी है। एक साथी अस्पताल पहुंच चुके हैं। इन चारों की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। कहा कि यह आंदोलन सत्ता या राजनीति का नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के भीतर छात्रहित व शैक्षणिक सुधार के लिए निर्णायक संघर्ष है। समर्थन में जुटे एमएसयू सदस्यों ने कहा कि छात्रों के अ...