चमोली, मार्च 16 -- धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा विस के बजट सत्र के दौरान पहाड़वासियों पर की गयी कथित टिप्पणी के कारण रामलीला मैदान गैरसैंण में पूर्व सैनिक भुवन कठायत का आमरण अनशन रविवार को छटवें दिन भी जारी रहा, वही कार्तिक उपाध्याय एवं कुसुमलता बौड़ाई का अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। इस बीच बड़ी संख्या में कुमांऊ क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियों ने अनशन स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया। पूर्व सैनिक कठायत का कहना है कि सरकार की अनदेखी के कारण उन्होंने अनशन के साथ ही मौन व्रत भी प्रारंभ कर दिया है। वही दूसरी ओर कुसुमलता बौड़ाई भी अनशन एवं मौन व्रत धारण किये हुये है। वही तीसरे आंदोलनकारी कार्तिक उपाध्याय का कहना है कि आंदोलन जारी रहेगा। पूर्व प्रमुख चौखुटिया मीना कांडपाल, गैवाड़ संर्घष समिति अध्यक्ष गजेन्द्र नेगी, गैरसैंण स्थ...