प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय की ओर से पंडित दीन दयाल जनशताब्दी के उपलक्ष्य में रविवार को एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता हुई। फाइनल मुकाबले में खेलो इंडिया सेंटर को हराकर अनवर हॉकी सोसायटी की टीम विजेता बनी। मुख्य अतिथि भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। पहला मैच कैपिटल पब्लिक स्कूल और आत्रेय अकादमी के बीच खेला गया। कैपिटल पब्लिक स्कूल ने 1-0 से मैच अपने नाम कर लिया। दूसरा मैच गोमती ग्लोबल स्कूल और शंकर दयाल स्कूल के बीच खेला गया। गोमती ग्लोबल ने भी 1-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेलो इंडिया सेंटर ने कैपिटल पब्लिक स्कूल 2-0 से हरा कर अपने नाम कर लिया। दूसरे सेमीफाइनल में अनवर हॉकी सोसायटी ने गोमती ग्लोबल को 2-0 से ...