प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- जिला खेल कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को हॉकी प्रतियोगिता कराई गई। अनवर हाकी सोसाइटी ने खेला इंडिया सेंटर को हराकर जीत हासिल की। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के विजयंत खंड स्टेडियम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्पोर्ट्स स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और उपस्थित सभी खेल प्रेमियों को फिट इंडिया शपथ दिलाई। सरकार की ओर से चलाई जा रही खेल और खिलाड़ियों के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। प्रदेश के नवनियुक्त सहायक प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हॉकी प्रतापगढ़ के सचिव आजम अली और जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने संयुक्त रूप से विजेता और उप विजेता को पुरस्कृत किया। हॉकी संघ के सचिव आजम अली ने जिले के समस्त राष्ट्रीय हॉ...