कानपुर, मार्च 11 -- कानपुर। एनसीआर पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि 09185-09186 मुंबई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का तत्काल प्रभाव से ठहराव डकनिया तालाब के स्थान पर कोटा स्टेशन पर देने का निर्णय लिया गया है। 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज कोटा 00.35 बजे जाकर रुकेगी तो 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेन्ट्रल कोटा में 6.30 बजे आकर पांच मिनट बाद चल देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...