बागेश्वर, दिसम्बर 1 -- गांव अनर्सा के ग्रामीणों में आवाजाही का रास्ता बंद होने पर आक्रोश है। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। रास्ता नहीं खुलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीण बड़ी संख्या में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि गांव से आने-जाने वाला मुख्य रास्ता बंद कर दिया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। लोगों को दैनिक कार्यों, स्कूल, अस्पताल तथा खेतों तक जाने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पशुओं को ले जाने का रास्ता भी इसी मार्ग से जाता है, जो बंद होने के कारण बड़ी दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर रास्ता नहीं खोला गया, तो वे कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान गंगा ...