सुल्तानपुर, सितम्बर 3 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के चंदौर में स्थित साईं दाता कुटी के पीठासीन अनमोल शाह दाता अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे 109 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। बीते दस दिनों से वे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। करीब चार दशक तक गद्दी पर आसीन रहे अनमोल शाह दाता ने अपने अनुयायियों को भक्ति, सेवा और मानवता का संदेश दिया। चंदौर में साईं पंथ की परंपरा मोहन शाह दाता से शुरू हुई थी। उनके बाद क्रमशः अभरण शाह दाता, अनुरूप शाह दाता, मोहरम शाह दाता और फिर अनमोल शाह दाता ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को सुबह से ही चंदौर स्थित साईं दाता कुटी परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड...