मथुरा, जनवरी 25 -- मथुरा। छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आगरा में आयोजित शांति निकेतन अंडर-15 क्रिकेट विंटर कप के मुकाबले में मथुरा की सीएई टीम ने एसपीएस क्रिकेट एकेडमी आगरा को पराजित जीत हासिल की। इसमें अनमोन एवं आकांक्षा ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच में एसपीएस आगरा के कप्तान ऋषभ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 173 रन बनाए, जिसमें ऋषभ ने 35 रन तथा अभय धाकरे ने 30 रन का योगदान दिया। सीएई मथुरा की ओर से आकांक्षा नागर ने 4 विकेट और अंकुल धनगर ने 3 विकेट लेकर प्रभावी गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएई मथुरा की ओर से अनमोल अग्रवाल ने 83 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं अंकुल धनगर ने 20 रन और वीर प्रताप ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। एसपीएस आगरा की ओर से नितिन कुमार ने 4 विकेट लिए। मैच में उत्...