पीलीभीत, अगस्त 5 -- समाधान आईपीटी अन्वेषिका के तत्वावधान में डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय जयंती दो अगस्त के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका यामिनी मिश्रा ने कहा कि महान रसायज्ञ, उद्यमी तथा महान शिक्षक डॉ.प्रफुल्ल चंद्र रॉय केवल रसायन के प्रथम प्रवक्ता ही नहीं थे। उन्होंने भारत में रसायन उद्योग की नींव डाली। उनकी आत्मकथा लाइफ एंड एक्सपेरिमेंट ऑफ बंगाली केमिस्ट ( एक बंगाली रसने के का जीवन एवं अनुभव ) प्रकाशित होने पर अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान पत्रिका नेचर में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लिखा कि लिपिबद्ध करने के लिये संभवत प्रफुल्ल चंद्र राय से अधिक विशिष्ट जीवन चरित्र किसी और का नहीं हो सकता है। प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता में अनमता और जोया फातिमा ने बाजी मारी। समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्म...