वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। स्कूल वाहन अगर अनफिट हैं और संचालित नहीं हो रहे हैं, तो विद्यालय प्रबंधन और संचालकों को इसका शपथ पत्र देना होगा। परिवहन विभाग ने वाराणसी मंडल के चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर के लगभग 400 अनफिट वाहनों के सम्बंध में यह निर्देश जारी किया है। दरअसल, इस समय अनफिट और अन्य मानक पूरे नहीं करने वाले विद्यालय वाहनों के खिलाफ अभियान चल रहा है। मंडल में तकरीबन 8500 (वाराणसी में लगभग 3200 वाहन) स्कूल वाहन पंजीकृत हैं। इधर, वाराणसी में 186 समेत अन्य मंडल के अन्य तीनों जनपदों में करीब 214 वाहन अनफिट मिले हैं। परिवहन विभाग ने जब इस सम्बंध में जवाब मांगा तो इन विद्यालय प्रबंधन और संचालकों का कहा कि ये वाहन संचालित ही नहीं हो रहे हैं। लिहाजा, इनके फिटनेस की जरूरत नहीं है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ...