गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- गाजियाबाद। जिले में 58 अनफिट बसों में से 30 को स्कूल संचालकों ने चलाने ने मना कर दिया। इसको लेकर स्कूल संचालकों ने पत्र भी परिवहन विभाग में जमा कराया है। परिवहन विभाग ने मानक पूरे नहीं होने पर चार स्कूल बसों के चालान और एक बस को सीज किया है। शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग ने स्कूलों में चलने वाले वाहनों के खिलाफ एक जुलाई से अभियान शुरू किया है, जो 15 जुलाई तक चलेगा। स्कूली बच्चों के सुरक्षित सफर के लिए अधिकारी वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा और प्रदूषण आदि की वैधता की जांच कर रहे हैं। इसके लिए स्कूलों वाहनों की सूची तैयार कर ली गई है। आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह गौर ने बताया कि जिले में 1694 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से 58 वाहन की फिटनेस खत्म हो चुकी है। लेकिन कई टीमें बनाकर सभी वाहनों की जांच की जा रही है। 58 में ...