सोनभद्र, मई 26 -- अनपरा,संवाददाता। एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर की कोयला आपूर्ति रविवार को तीसरे दिन भी ठप रहने से बिजली संकट गहरा सकता है। जिलापंचायत के संविदाकार द्वारा एनसीएल खड़िया से निकलने वाले मध्य प्रदेश की खदान के कोयले पर भी खनिज परिवहन शुल्क जमा करने को लेकर पैदा विवाद इसकी वजह बना है। खड़िया खदान के बाहर इस बीच सैकड़ो ट्रेलर-हाइवा कोयले परिवहन को जमा है लेकिन विवाद हल न होने से परिवहन पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। अनपरा सी प्रबन्धन का कहना है कि पूरे प्रकरण की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गयी है। शीघ्र समस्या हल होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक एनसीएल की विभिन्न खदानों से अनपरा सी बिजलीघर को लगभग दस हजार टन कोयला प्रतिदिन ट्रेलर-हाइवा के माध्यम से ककरी वार्फ वाल तक परिवहन किया जाता है। एमईआईएल प्रबन्धन जिलापंचायत के आदेशानुसार यू...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.